अदावातें थी, तगाफुल था, रंजिशें थी मगर …
बिछड़वाले में सब कुछ था, बेवफ़ाई न थी !
बिछड़वाले में सब कुछ था, बेवफ़ाई न थी !
बिछड़ते वक्त उन आंखों में थी हमारी ग़ज़ल,
ग़ज़ल भी वो जो किसी को अभी सुनाई न थी !
ग़ज़ल भी वो जो किसी को अभी सुनाई न थी !
अजीब होती है राहे सुखन भी देख 'नसीर',
वहाँ भी आ गए आख़िर जहाँ रसाई न थी !
वहाँ भी आ गए आख़िर जहाँ रसाई न थी !
...
***
No comments:
Post a Comment