मुझसा न दे ज़माने को, परवरदिगार, दिल
आशुफ्ता दिल, फ़रीफ़्त दिल, बेक़रार दिल ...
आशुफ्ता दिल, फ़रीफ़्त दिल, बेक़रार दिल ...
निकले मेरी बगल से वो ऐसी तड़प के साथ,
याद आएगा मुझे वही बे-इख्तियार दिल ...
हर बार मांगती हैं नया चश्म-ए-यार दिल,
इक दिल को किस तरह से बनाऊं हज़ार दिल ...
करते हो एहद-ए-वस्ल तो इतना रहे ख़याल,
पैमान से ज़्यादा है, नापायेदार दिल ...
आलम हुआ तमाम, रहा उसको शौक़-ए-ज़ोर,
बरसाए आसमान से परवरदिगार, दिल ...
पहले पहेल की चाह का कीजे न इम्तिहान,
आना तो सीख ले अभी दो चार बार दिल ...
मशहूर हैं सिकंदर-ओ-जाम की निशानियाँ
ए 'दाग़' छोड़ जायेंगे हम यादगार दिल ...
...
***
No comments:
Post a Comment